वाराणसी। कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में दालमंडी प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से मुलाकात की।बैठक में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन द्वारा दालमंडी के व्यापारियों को जिस प्रकार से परेशान किया जा रहा है, वह अनुचित है। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष विस्तार से रखा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल एवं दालमंडी व्यापारियों को आश्वस्त किया कि अगले पांच दिनों तक किसी भी दुकान या मकान को तोड़ा नहीं जाएगा और मामले की समीक्षा की जाएगी।हमने प्रशासन से निवेदन किया कि व्यापारी वर्ग को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। जिलाधिकारी ने हमें सकारात्मक आश्वासन दिया है।
Tags
Trending

